बच्चों ने राधा कृष्ण के भजनों पर किया नृत्य, श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के लंगर का प्रबंध, राधा कृष्ण के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मेलबर्न (आजाद शर्मा/ कैप्टन सुभाष चौहान)
हर साल की तरह इस साल भी श्री दुर्गा मंदिर (डीनसाइड) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई । हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक हुए। वहीं बच्चों ने श्री राधा कृष्ण की पोशाक के पहन कर विभिन्न विभिन्न भजनों पर नृत्य किया।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान कृष्ण राधा माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर कमेटी की तरफ से विधिपूर्वक पूजा अर्चना के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। मंदिर के पुजारी प्रवीण गोसाई ने संकीर्तन कर संगतो को निहाल किया।
दोपहर बाद से ही संगतो के लिए देर रात तक विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के जयकारों से आकाश गूंज उठा। लंगर कमेटी के सदस्यों की तरफ से संगतो को पंगत में बिठाकर लंगर छकवाया गया।
यहां पर श्री दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी, उपाध्यक्ष गैरी वर्मा, सचिव ऋषि प्रभाकर, बनवारी लाल शास्त्री , केतन राजपाल, बलराम शर्मा सचिन शर्मा राजन शर्मा, विवेक शर्मा, प्रदीप मेहंदीरता, रवि गुंबर , गौरव कुमार, आशना शर्मा, चित्रा चौहान,सोनिया गुंबर, प्रिया, पारवी कालिया, सुनील बस्सी , भव्या शर्मा, अलीशा, दक्ष , मनी , कृष्णा, राहुल पुरी व अन्य मौजूद रहे।