बटाला ( आदर्श तुली / चरणदीप बेदी/ सुनील युम्मन/ सुमित नारंग)
पर्यावरण की शुद्धि के लिए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के सहयोग से हरियावल पंजाब द्वारा किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर, शहर का पहला मिनी फॉरेस्ट आज बटाला के आरआर बावा डीएवी कॉलेज गर्ल्स में गुरुद्वारा श्री खडूर के बाबा सेवा सिंह जी की टीम द्वारा स्थापित किया गया
प्रेस को जानकारी देते हुए हरियावल पंजाब के प्रदेश सह संयोजक संदीप सल्होत्रा ने बताया कि आरआर बावा डीएवी कॉलेज गर्ल्स और हरियावल पंजाब के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने के आपसी समझौते के तहत एक एमओयू साइन किया गया जिसकी श्रृंखला के तहत बाबा दविंदर सिंह जी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने श्री खडूर साहिब जी से आकर कालिज के मैदान में श्री गुरु नानक का एक छोटा जंगल लगाया और पर्यावरण संरक्षण के बारे में मानवता को संदेश दिया।
प्रिंसिपल श्रीमती एकता खोसला जी के नेतृत्व में कॉलेज स्टाफ ने गुरुद्वारा श्री खडूर साहिब जी से विशेष रूप से आई टीम को सरोपे और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
प्रिंसिपल श्रीमती एकता खोसला ने हरियावल पंजाब और गुरुद्वारा खडूर साहिब जी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से पंजाब के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए धार्मिक और सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरयावल पंजाब के सहयोग से जल एवं कचरा प्रबंधन पर सेमिनार एवं सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर बाबा दविंदर सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा श्री खडूर साहिब जी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी मिनी वन के अंतर्गत आज 55 प्रजातियों के 550 पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब श्री खडूर साहिब जी की नर्सरी चार एकड़ जमीन में लगाई गई है। नर्सरी में सभी प्रकार के फलदार पौधे तैयार किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम न केवल पूरे पंजाब में बल्कि अन्य राज्यों में भी बिना किसी लागत के पौधारोपण का काम करते हैं।
इस अवसर पर हरियावल पंजाब के जिला समन्वयक दीपक वर्मा,प्रो. इंद्रा रानी, प्रो. ऋतु, प्रो. मीनाक्षी दुग्गल, प्रो. एकता भंडारी,एनजीओ प्रधान प्रबंधक नरेश महाजन, बाहरी नगर समन्वयक प्रबंधक सुरिंदर बागा, जिला महिला प्रधान श्रीमती ज्योति सुरभि, नगर महिला प्रधान मणि शर्मा, खंड संस्था प्रधान सरदार बलजीत सिंह, श्रीमती सुनीता मेहता, कमलदीप लक्की, कॉलेज अधीक्षक वीकेस आदि मौजूद रहे।