बटाला ( राजेश शर्मा/ आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी)
शहीद बाबा सावन मल मैमोरियल ट्रस्ट (रजि:) की ओर से स्मूह हाण्ड़ा-खत्री विरादरी जठेरों का वार्षिक मेल 21 जुलाई दिन रविवार को वाईया रोड, सामने पुलिस स्टेशन, गांव तिव्वड़, जिला गुरदासपुर में मनाया जा रहा है जिसमें हाण्डा विरादरी के सभी परिवार सम्मिलित होगें।
ट्रस्ट के चेयरमैन पवित्र मोहन हाण्डा एवं महासचिव अतुल हाण्ड़ा ने वताया कि कार्यक्रम सुबह सात बजे हवन से शुरू होगा उपरान्त 9 बजे झण्ड़ा चढाया जायेगा। प्रवीण हाण्डा ने कहा कि समस्त विरादरी के लिए लंगर-प्रसाद सुबह 9:30 भोग लगाने के उपरान्त प्रारम्भ होगा। पवन हाण्डा,मुकेश हाण्डा, पंकज हाण्डा ने वताया कि संकीर्तन सुबह 10:30 बजे शुरू होगा जो हरि-इच्छा तक चलेगा।
हाण्डा तीर्थ के पुरोहित श्री सुरिन्दर काला,खुशदीप जी एवं मंजीत हाण्डा, सुमित हाण्डा, सचिन हाण्डा के अतिरिक्त शहीद बाबा सावन मल जी मैमोरियल ट्रस्ट की ओर सलाना मेल बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है हाण्डा विरादरी के सभी सदस्य सादर आमन्त्रित हैं।