बटाला (आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/सुमित नारंग)
संत निरंकारी मिशन ब्रांच बटाला मुखी लखविंदर सिंह जी ने बताया के संत निरंकारी भवन ब्रांच समाध रोड बटाला में 28 तारीख रविवार को सुबह 8:00 बजे लेकर के 2:00 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन जोन 13 ए के जोनल ईचार्ज भाई साहब राकेश सेठी करेंगे ।
इसमें तारागढ़ ब्रांच कादीआ ब्रांच, गुमान ब्रांच और धारीवाल ब्रांच भी भाग लेंगे, ब्लड इकतर करने के लिए ब्लड बैंक सिवल हॉस्पिटल बटाला,ब्लड बैंक सिवल हॉस्पिटल अमृतसर,ब्लड बैंक गुरु नानक हॉस्पिटल अमृतसर पहुच रहे है । सिवल हॉस्पिटल बटाला के एस एम औ डॉ रविंद्र सिंह जी को विदीवद पतर देते हुए मुखी ब्रांच बटाला भाई साहब लखविंदर सिंह जी, एरिया इनचार्ज गांधीनगर श्री नंदलाल जी, संचालिक महात्मा हरभजन लाल जी, शिक्षक महात्मा चरणजीत सिंह , मीडिया सहायक अशोक लूना , जे पी भगत , पुरुषोत्तम लाल व अन्य मौजूद रहे ।