बटाला (आदर्श तुली/ चेतन शर्मा/ चरणदीप बेदी)
हर बार बारिश होने के कारण शहर के चारों तरफ जगह-जगह पानी का जल जमाव मुख्य सड़कों पर देखने को मिला शहर के प्रमुख मार्ग बोहरी मंदिर से लेकर बस स्टैंड तक सड़क पर पानी इकट्ठा होने से दुकानदार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुकानदार रतन सिंह, तेजपाल सिंह, लाडी, कुलवंत सिंह, राजू साईं दास गोल्डी काला , टोनी टायर वाले, ने पत्रकारों को बताया इस मार्ग में सिवरेज की खस्ता हालत होने के कारण थोड़ी सी बरसात में ही पानी इकट्ठा होकर दुकानों के अंदर घुस जाता है।
जिससे दुकानदारों को कई बार बारिश के पानी के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है इस संबंध में नगर परिषद को तीन चार बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन दुकानदारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही उन्होंने कहा कितने दुख की बात है। इस मार्ग से सिर्फ 400 मीटर दूर नगर परिषद का मुख्य ऑफिस होने के बावजूद सभी नेता पार्षद इस मार्ग से गुजरते हैं प्रतिदिन लेकिन कभी उनका इस मार्ग की तरफ ध्यान नहीं गया।