बटाला (आदर्श तुली/चेतन शर्मा/चरणदीप बेदी/सुमित नारंग/ सुनील युम्मन)
बिटियाओं द्वारा गुप्ता परिसर में तीज का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया लड़कियों ने इस मौका पर पंजाबी वेशभूषा में सज कर अपनी परंपरा को काइम रखा।
वह जमकर मौज मस्ती करते हुए पंजाबी संस्कृति के तहत गिद्दा, बोलियां, भांगड़ा डाला गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन किरण, रूबी वह अलीशा जोशी द्वारा किया गया सुबह से लेकर शाम तक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली करीब 50 लड़कियों ने अलग-अलग हुनर का जलवा दिखाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में किरण रूबी अलीशा जोशी द्वारा के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।