काउंसलेट जर्नल डॉ सुशील कुमार ने फहराया तिरंगा झंडा, भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
भारत के 78 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मेलबर्न में भारतीय दूतावास कार्यालय में बड़ी ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस दौरान अधिकतर लोग सिर पर तिरंगे वाली पगड़िया पहनकर एवं हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर भारतीय दूतावास कार्यालय में पहुंचे।
वहीं लोगों की तरफ से देशभक्ति के गीत एवं कविताएं बोलकर एवं ढोलकी थाप पर नाच कर खुशी मनाई।
वहीं काउंसलेट जर्नल डॉ सुशील कुमार ने भारतीय दूतावास कार्यालय मेलबर्न में तिरंगा झंडा फहराया। काउंसलेट जर्नल डॉ सुशील कुमार ने अपने संबोधन में राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सनाया एवं सभी को 78वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से मेलबर्न गूंज उठा। यहां पर डॉक्टर संतोष यादव, वैदिक ग्लोबल के डायरेक्टर राकेश रायजादा, प्रसिद्ध महिला समाज सेविका प्रेम हंस, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, योगेश भट्ट, आकाश कुमार, आलोक कुमार , सनी दुग्गल, रितु सेठी व अन्य मौजूद रहे।