उम्मीदवार सुंदारम के विचार सुन बैठक में मौजूद लोगों ने उनके पक्ष में वोट करने का दिया आश्वासन
मेलबर्न/ बेलारट ( आजाद शर्मा)
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आगामी काउंसिल चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तरफ से चुनाव प्रचार एवं मीटिंग का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इस दौरान प्रसिद्ध समाज सेवक दीपक कालिया ने अपने ग्रह निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन किया ।
मीटिंग में बेलारट काउंसिल चुनाव के उम्मीदवार सुंदारम व उनके साथ विशेष रूप से डॉक्टर सचिन दईया व प्रसिद्ध समाज सेवक इकबाल विर्क पहुंचे। उम्मीदवार सुंदारम ने मीटिंग को संबोधित करते हुए लोगों को अपने विजन के बारे में बताया। मीटिंग में पहुंचे लोगों ने उम्मीदवार सुंदारम को चुनाव में मतदान देने का आश्वासन दिया। यहां पर प्रणव कांत, प्रमोद, पवन ठाकुर, जॉन, एक्सवेयर, राजू वालिया ,हरि, गीता, अर्चना , गोबी व अन्य मौजूद रहे।