डेरा बाबा नानक, 20 अगस्त (वरिंदर बेदी)-
सरहदी लोक सेवा समिति के अध्यक्ष केवल कृष्ण शर्मा के अध्यक्षता में स्कूली बच्चों को साथ लेकर बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं और अलग-अलग स्कूल के बच्चों द्वारा द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीओपी चौड़ा, कमालपुर जट्टां, कमलजीत, चंदू वडाला, रोसे, मोमनपुर और मेतला चौकियों पर बीएसएफ की ड्यूटी है। जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर सहायक कमांडर पूनम सिंह चौधरी चंदू वडाला, एस.सहायक सेनानायक अनिल चौरसिया कमालपुर जटां, सहायक सेनानायक सुभाष चंद्र मेतला, निरीक्षक एस. के मंडल बोहड वडाला, इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार मोमनपुर, कैप्टन सतपाल सिंह, बलबीर सिंह, विनोद वोहरा, राजेश शर्मा, गुरप्रीत कौर, डॉ. नरिंदर सिंह, मंजीत कौर, आत्मा सिंह आदि मौजूद थे।