Sun. Jul 27th, 2025

मेलबर्न ( गोपाल कृष्ण कालिया)

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में गोल्डन वायस आफ बालीवुड द्वारा संगीतमयी शाम की धूम रही। मेलटन इन्डियन सर्विस क्लब द्वारा विलियम्स टाउन हॉल मेलबर्न में संगीतमयी शाम का आयोजन किया गया।

गोल्डन वायस आफ बालीवुड के नाम से जाने जानेवाले नामी गिरामी गायक आलोक कटडरे,मृदुल घोष एवम् मधुश्री भट्टाचार्य ने खचाखच भरे हाल में भारतीय मूल के लोगों के समक्ष बारी बारी से हिन्दी फ़िल्मों के गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवम् झूमने पर मजबूर कर दिया।

 

इस अवसर पर सहायक कलाकारों ने बालीवुड संगीत की तर्ज़ पर आईटम सॉंग भी प्रस्तुत किए।सचदेवा आर्किटेक् एंड डवैलपर की और से हर्ष सचदेवा ने सभी कलाकारों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।सभी ने संगीतमयी शाम का भरपूर लुत्फ़ उठाया एवम् शानदार आयोजन के लिए क्लब के इन्द्रजीत सचदेवा (अध्यक्ष),संजीत वर्मा (सेक्रेटरी),सोम कतयाल का आभार व्यक्त किया।

क्लब की और से इन्द्रजीत सचदेवा ने सभी का आयोजन में शामिल होने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया और भविष्य में आने वाले भारतीय पर्व भी धूमधाम से मनाने के संकल्प के साथ सभी से सहयोग की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *