Fri. Jul 25th, 2025

बटाला (आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)

बटाला शहर का बटाला क्लब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। शहर व आसपास के विधानसभा क्षेत्र से भी हर वर्ग के लोग बटाला क्लब में अपने कार्यक्रम करवाना पसंद करते हैं। बटाला क्लब का संवैधानिक अधिकार एसडीएम बटाला के पास होता है।

वहीं, गत दिवस बटाला से आप विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी एवं तहसीलदार बटाला के नेतृत्व में शहर के विभिन्न लायंस क्लबों एवं शहर की सामाजिक सोसाइटियों के पदाधिकारी ने नींव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव विग को महासचिव नियुक्त किया है।

राजीव विग की बटाला में एक अलग पहचान है। उनके द्वारा अपनी टीम के साथ बटाला के विकास एवं क्लीन सिटी के लिए दिन रात प्रयास किया जा रहे हैं। राजीव विग का बटाला क्लब का महासचिव बनना आने वाले दिनों में बटाला क्लब की अपग्रेड की तरफ संकेत दे रहे हैं। विंग ने बटाला विधायक कलसी एवं सभी शहर वासियों का उन पर विश्वास जिताने पर आभार व्यक्त किया।

यहां पर यशपाल चौहान, जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जोगिंदर अंगुराला, लायंस क्लब के प्रधान एवं लीजेंड प्रेस क्लब के अध्यक्ष योगेश बेरी, राजू गिल , हरवंत महाजन, प्रसिद्ध समाज सेवक सुभाष ओहरी, जिला प्रभारी इंशू रांचल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *