पंजाब/ बटाला ( सुमित नारंग/चरणदीप बेदी/ राज शर्मा)
ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट के तहत बटाला व आसपास की महिलाओं को सिविल अस्पताल बटाला में चेकअप किया जाएगा। यह चेकअप सोमवार यानी 11 सितंबर से 14 सितंबर तक होगा। इसके लिए सिविल अस्पताल बटाला के 16 नंबर कमरे में टीम तैनात कर दी गई है। यह जानकारी सिविल अस्पताल के एसएमओ रविंद्र कुमार ने दी। एस एम ओ ने बताया कि रोजाना कुल करीब 40 स्क्रीनिंग होगी। जिन महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर संबंधी कोई समस्या आ रही है वह सिविल अस्पताल बटाला में प्रोजेक्ट तहत अपना चेकअप करवा सकते हैं।