टारगेट पोस्ट, अमृतसर।
अमृतसर के प्रसिद्ध दून इंटरनेशनल स्कूल में अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर सतिंदर पाल सिंह ने शिरकत की। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से मुख्य अतिथि डीआईजी सतिंदर पाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
अवार्ड सेरेमनी में स्कूल में करवाई गई विभिन्न – विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
( स्कूल के छात्र प्रियांशु सुंदर को अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी सतिंदर पाल सिंह)
मुख्य अतिथि डीआईजी सतिंदर पाल सिंह ने अपने संबोधन में अभिभावकों को अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलवाने की प्रशंसा की।
उन्होंने बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य पर ध्यान देने की एवं नशे से दूरी बनाए रखने की प्रेरणा दी।
वहीं स्कूल के वाइस चेयरमैन राजीव शर्मा , डायरेक्टर मेघना शर्मा , प्रिंसिपल ध्वनि सिंह ने मुख्य अतिथि डीआईजी सतिंदर पाल सिंह को सम्मानित किया।