पंजाब /बटाला (चेतन शर्मा /सुमित नारंग /आदर्श तुली चरणदीप बेदी/ सुनील युम्मन)
हर साल की तरह इस साल भी सचखंड नानक धाम के प्रथम गुरु धन गुरु दर्शन महाराज जी का जन्मदिवस बटाला दरबार में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
वीरवार शाम को सचखंड नानक धाम गद्दी नशीन संत त्रिलोचन दास महाराज बटाला दरबार पहुंचे। हजारों की संख्या मे पहुंचे श्रद्धालु अपने गुरु महाराज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
संत त्रिलोचन दास महाराज का पुष्प वर्षा एवं ढोल नागारों के साथ संगत ने भव्य स्वागत किया।
नानक नाम चड़दी कला तेरे भाने सरबत था भला के जयघोष से बटाला गूंज उठा। महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया एवं महाराज धन गुरु दर्शन से सभी को स्वास्थ्य एवं खुश रखने की प्रार्थना की ।