Sun. Jul 27th, 2025

गुरदासपुर/ बटाला ( आदर्श तुली/ चेतन शर्मा/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/ सुनील युम्मन)

लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता एवं हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष द्वारा संसद में निरर्थक मुद्दों पर संसद का समय बर्बाद किया जा रहा है, वह देश की जनता के लिए अच्छा नहीं है ऐसे कार्यों को केवल दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में देश की प्रगति और देशवासियों की खुशहाली और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने होते हैं और जिन्हें देशवासियों के जीवन की बेहतरी के लिए लागू करना होता है। ऐसे में विपक्ष जिस तरह से हंगामा कर रहा है उससे संसद का समय खराब हो रहा है।
जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष देश और देश के नागरिकों को लेकर बिल्कुल भी चिंतित और गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । जिसके सामने विपक्षी दल बौने नजर आ रहे हैं, जिसके कारण संसद के सत्र को बाधित कर देशवासियों के टैक्स के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है।

इंडिया ब्लॉक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने मिलकर इंडिया ब्लॉक गठबंधन बनाया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन की हार के बाद इसके विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे की टांग खींचने लगे हैं और अब यह स्पष्ट है कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन का हश्र जल्द ही यूपीए गठबंधन जैसा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के नेतृत्व में बनी कमेटी द्वारा भी वन नेशन वन इलेक्शन को देश हित में बताया गया है। इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर सरकार का समर्थन करना चाहिए ताकि देशहित में बनने जा रहे इस कानून को सर्वसम्मति से लागू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *