Post navigation प्रयागराज में 5 घंटे में बिछड़े साढ़े 4 हज़ार लोग, खोया-पाया केंद्र द्वारा परिवार से मिलाया गया महाकुंभ में सड़क से घाट तक श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ है। 500 मीटर की दूरी तय करने में 1 घंटे से ज्यादा का वक्त लग जा रहा है। आज अमृत सनन के समय सुबह 9 बजे तक यानी 5 घंटे में करीब 4500 लोग अपनों से बिछड़ गए। डिजिटल खोया-पाया केंद्र में अनाउंस कर उन्हें एक-दूसरे से मिलाया गया। इस केंद्र पर हर वक्त करीब 200 से 300 लोग ऐसे हैं, जो अभी अपनों के पास नहीं पहुंच पाए। उनके लिए लगातार अनाउंस किए जा रहे हैं। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। पहले दिन भीड़ इतनी रही कि 3700 लोग अपनों से बिछड़ गए। बटाला के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं नगर सुधा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष कस्तूरी लाल सेठ का निधन, शाम 5:00 पुरिया शमशान घाट में होगा संस्कार