Thu. Jan 22nd, 2026

टारगेट पोस्ट की विशेष रिपोर्ट

5 फरवरी 2025 गत बुधवार को सम्पन्न हुए 70-सदस्यीय दिल्ली विधान सभा के चुनाव की मतगणना 8 फरवरी 2025 को होनी है। बीच के 2 दिन के अंतराल में हर भारतीय यह जानने को उत्सुक है कि सत्ता का ऊँठ किसकी तरफ बैठ रहा है। इस उत्सुकता के लिए कई कंपनियाँ व संस्थाएं एक्जिट-पोल करती हैं और कौन जीत रहा , इसका
अनुमान ज़ाहिर करती हैं।


अब तक 15 एक्जिट-पोल आ चुके हैं, 2 को छोड़ कर बाकी 13 का आकलन है कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा।
अक्सर ऐसा भी हुआ कि सारे अनुमान धरे के धरे रह जाते हैं। चाणक्य टुडे का एक्जिट-पोल अकसर परिणाम के समीप रहता है, जो यह कह रहा है:

Chanakya Today survey at Aaj Tak:
Vote share of BJP 49 %
Seats 51 (+6 or -6)
Vote share of AAP: 41%
Seats 19 (+6 or -6)

ये सब एक्जिट-पोल के अनुसार कांग्रेस को शायद एक-दो सीट मिल जायें, वर्ना फिर तीसरी बार भी शून्य पर रह सकती है।
केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की सर्वे के मुताबिक हार हो सकती है । “आप’ की मुख्यमंत्री आतिशी का बीजेपी के रमेश विधूड़ी से कड़ा मुकाबला है। करावल नगर से ध्रुवीकरण के कारण कपिल मिश्रा के जीतने की संभावना है। बीजेपी के हरीश खुराना के मोतीनगर से, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा चौथी बार जीत रहे हैं। आप पार्टी के ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और करोल बाग से विशेष रवि दोनों चौथी बार चुनाव जीत रहे हैं, ऐसा अनुमान है।
बाकी शनिवार को दोपहर तक सब स्पष्ट हो जायेगा।

सुभाष शर्मा
राजनैतिक विश्लेषक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *