ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान श्रीनिवास ने पार्टी कार्यालय में बब्बर को सौपा नियुक्ति पत्र, बब्बर की नियुक्ति से बटाला में पूर्व कांग्रेसी मंत्री तृप्त बाजवा का धड़ा हुआ मजबूत
राहुल गांधी , प्रधान श्रीनिवास पूर्व कांग्रेसी मंत्री तृप्त बाजवा सहित पार्टी हाईकमान का धन्यवाद, जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी वह निष्ठा से निभाऊंगा — चेयरमैन सनी बब्बर
टारगेट पोस्ट, पंजाब ।
कांग्रेस के जिला गुरदासपुर के यूथ विंग के उपाध्यक्ष सन्नी बब्बर को ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान श्रीनिवास ने पंजाब यूथ कांग्रेस स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सेल का पंजाब चेयरमैन नियुक्त कर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में सनी बब्बर को नियुक्ति पत्र सौंपा है।
सन्नी बब्बर गुरदासपुर की सियासत में एक अहम स्थान रखते हैं। वहीं, सनी बब्बर ने कहा कि पार्टी हाई कमान की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है ,वह इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उन पर विश्वास जिताने के लिए वह राहुल गांधी, ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस प्रधान श्रीनिवास एवं पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा का तहत दिल से धन्यवाद करते हैं। बब्बर ने कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों का वह डटकर विरोध करेंगे। राहुल गांधी की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे एवं ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान श्रीनिवास की अध्यक्षता में पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। सनी बब्बर की नियुक्ति से उनके समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। वहीं सनी बब्बर की नियुक्ति से पूर्व कांग्रेसी मंत्री तृप्ति राजेंद्र सिंह बाजवा का बटाला में धड़ा और मजबूत हुआ है।