टारगेट पोस्ट, मेलबर्न।
ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी ने एन आर आई विंग का विस्तार करते हुए ऑस्ट्रेलिया का प्रसिद्ध समाज सेवक रवि शर्मा को इंचार्जड नियुक्त किया है।
यह जानकारी ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन सुभाष चौहान ने पत्रकारों के साथ सांझा की। उन्होंने बताया कि उनकी सोसायटी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी जरूरतमंद लोगों की सेवा कर एवं भारत की संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रति लोगों को अवगत करवा कर जोड़ रही है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के विभिन्न देशों ( स्पेन / जर्मन विंग / पोलैंड / कनाडा विंग चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लंबे समय से जरूरतमंदों की मदद कर एवं सनातनी एवं हिंदू धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सेवा निभाने वाले रवि शर्मा को ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के ऑस्ट्रेलिया विंग का प्रधान नियुक्त किया गया। महासचिव चौहान ने रवि शर्मा को सिरोपा भेंट कर अध्यक्ष नियुक्त किया।
नवनियुक्त प्रधान रवि शर्मा ने कहा कि सोसायटी की तरफ से जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है। वह उस जिम्मेवारी को