Wed. Apr 16th, 2025

 

भारत में वक्फ बोर्ड के पास 9.4 लाख एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 1.2 लाख करोड़ है. किसी और देश में वक्फ बोर्ड के पास इतनी जमीन नहीं है. लेकिन वक्फ बोर्ड का कहना है कि इससे उसे सालाना आय मात्र 166 करोड़ रुपये होती है जो बोर्ड में अंदरखाने चल रही भारी लूट का सबूत है.

सच्चर कमेटी ने 20 साल पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से कम से कम 10,000 करोड़ रुपये की सालाना आय हो सकती है जिससे गरीब मुसलमानों का कायाकल्प हो सकता है. पर आजादी के बाद से चल रही लूट यह होने नहीं देती. कई पार्टियों और मज़हबी जमातों के नेता इस लूट में मिले हुए हैं. यही विरोध का असली राज़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *