Thu. Apr 17th, 2025

मेलबर्न /सिडनी (आजाद शर्मा)

हिंदू फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने Red Gum Function Centre,  Wentworthville NSW  में माता की चौंकी का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन संपन्न हुआ। यह दिव्य आयोजन नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। जिसमें सिडनी एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर महामाई का आशीर्वाद  प्राप्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:00 बजे ‘कंजक पूजन’ से हुई, जिसमें नौ कन्याओं का पूजन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके पश्चात 6:00 बजे से माता की चौंकी का शुभारंभ हुआ, जिसमें भजन, कीर्तन और माँ दुर्गा की आराधना ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। माता रानी के भव्य दरबार की सजावट, सजीव भजन प्रस्तुति और भक्तों की श्रद्धा ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बना दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय समुदाय के साथ-साथ कई प्रतिष्ठित संगठनों एवं व्यक्तियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। विशेष रूप से Century 21 Infinity से अमित शर्मा, Elite Homes, Akshra Jewelers से अनमोल शर्मा, Mithas Sweets से राजीव गुप्ता, Ash Design से आशीष वर्मा, Print 4 Less से कपिल बजाज, और Prime Protection से तरुण खुराना का उल्लेखनीय योगदान रहा।

हिंदू फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डॉ. नवीन शुक्ला ने इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “इस प्रकार के आयोजनों से प्रवासी भारतीय समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की पुनः स्थापना होती है और हमारी अगली पीढ़ी भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहती है।”

कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित जनों के मन को शांति और आनंद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *