Sun. Jul 27th, 2025

 

गुरदासपुर ( सुमित नारंग, चरणदीप बेदी,राज शर्मा)

बटाला के प्रसिद्ध समाज सेवक एवं आम आदमी पार्टी का वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा को ह्यूमन राइट्स काउंसिल आफ इंडिया का जिला गुरदासपुर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजेंद्र शर्मा के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से जो उन्हें जिम्मेवारी एवं उन पर विश्वास जिताया गया है । वह  उस जिम्मेवारी एवं विश्वास पर खड़े उतरेंगे। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य ही संगठन की तरफ से मिलने वाले आदेशों की पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि वह अपने इलाके में लोगों को संगठन की नीतियों के प्रति अवगत करवाएंगे एवं समाज में संगठन के नियमों की पालना हो उस पर भी विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले की टीम का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed