टारगेट पोस्ट, मेलबर्न ।
रविवार देर शाम को स्थानीय क्यू लाइब्रेरी में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में साहित्य संध्या कार्यक्रम मेलबर्न के प्रसिद्ध कवि हरिहर झा तथा संयोजक डा. सुभाष शर्मा की की अध्यक्षता में और काव्या गोष्ठी का संचालन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेरीब्रिनोंग सिटी के भारतीय मूल के मेयर प्रदीप तिवारी तथा उनके पिता मार्कण्डेय तिवारी पहुंचे। कार्यक्रम में हिंदी प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
अधिकतर हिंदी प्रेमियों ने मातृत्व रचना पाठ किया। वहीं कुछ लोगों ने अन्य विषयों पर भी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
मेयर तिवारी एवं उनके पिता ने भी कविताएं सुनाकर हिंदी के प्रसार में हाथ बटाया। जो साहित्य संध्या के लिए प्रशंसनीय कार्य था । मेयर तिवारी ने मेरीब्रियोंग सिटी काउंसिल में साहित्य संध्या आयोजित करने का निमंत्रण दिया। जिससे सभी हिंदी प्रेमी गदगद हुए।
डॉ सुभाष शर्मा ने मातृ दिवस के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सभी का धन्यवाद किया।