Thu. Jul 17th, 2025

बटाला/किला लाल सिंह, 22 मई (सुमित नारंग/आदर्श तुली/चेतन शर्मा/ चरणदीप बेदी/सुनील युम्मन)

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के दिशा निर्देशों के तहत हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के इंचार्ज और पनसप पंजाब के चेयरमैन बलबीर सिंह पन्नू द्वारा शिक्षा क्रांति के तहत शहीद कश्मीरी लाल सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल तारागढ़ बटाला में 32 लाख रुपए लागत से बनी दो साइंस लैबों और 2 कमरों के नव निर्माण का उदघाटन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल प्रिं. राजन कुमार, रघबीर सिंह अठवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, सरपंच तारागढ़ बलबीर सिंह और स्कूल स्टाफ उपस्थित था। इस अवसर पर प्रिं. राजन कुमार द्वारा आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रिं. राजन कुमार, पंच प्रीत इन्द्र, डा. परमजीत सिंह कलसी, डा. जतिन्द्र महाजन द्वारा पंजाब सरकार की तरफ से स्कूल में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की गई।

 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए चेयरमैन बलबीर सिंह पन्नू ने कहा कि शिक्षा क्रांति के माध्यम से सरकारी स्कूलों में नई कक्षाएं, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय एवं अन्य बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद और मध्यम वर्ग के बच्चों को भी वही आधुनिक सुविधाएं और गुणवत्ता मिले जो निजी स्कूलों में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र की असली ताकत है और प्रत्येक बच्चे को समान अवसर उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य है। चेयरमैन बलबीर पन्नू ने कहा कि नवनिर्मित कमरे स्मार्ट क्लास सुविधाओं और आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों से सुसज्जित हैं, जिससे बच्चों के शिक्षा स्तर में उल्लेखनीय सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल शिक्षा प्रणाली मजबूत होगी बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर नागरिक बनाने में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर ऊषा रानी, गुरमीत कौर, अजीत कौर, नवनीत कौर, नीतू महाजन, राजेश कुमार, दविन्द्र सिंह, हरमिन्द्र कौर, दीपिका अरोड़ा, सर्बजीत कौर, रजनीश, पवन कुमार, सरफराज गिल, मदन लाल, अश्विनी कुमार, गुरपिन्द्र कौर, रणजीत कौर, शवेता सूद, नीतू, ओम प्रकाश, बलविन्द्र कुमार, प्रभजोत कौर, गुरपाल सिंह, प्रभजीत कौर, रेणु बाला, राजिन्द्र सिंह, चरणजीत कौर, अमनदीप कौर, परमजीत सिंह, नरिन्द्र कुमार, ऊषा रानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed