Sat. Jul 26th, 2025

बटाला ( आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)

बजरंग दल की एक हंगामी मीटिंग गगन प्लाजा के कार्यालय धर्मपुरा कालोनी में की गई। जिसका नेतृत्व राकेश कुमार गिल ने किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बजरंग दल हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेता गगन प्लाजा और राजीव मिंटू को बिना कोई कारण बताए और बिना किसी कौर कमेटी से सलाह किए संगठन से निकाल दिया गया और एक अकेले आदमी ने तानाशाही फैसला ले लिया।

इस अवसर पर राकेश कुमार ने कहा कि इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तानाशाह और एकछत्र अहंकारी व्यक्ति हैं जिन्होंने सीनियर नेताओं के संगठन में बहुत लम्बा समय व्यतीत किया, बिना किसी लालच से इस संगठन का नाम बनाने हेतु दिन रात एक किया और अपने जिले में इस संगठन की पहचान बनाई। संगठन के इस गलत फैसले से नराज होकर मैं राकेश कुमार गिल उत्तर भारत सदस्य के पद से इस्तीफा देता हूं और मेरे इस फैसले से सहमति देते हुए हम बजरंग दल हिन्दूस्तान संगठन से सभी पदाधिकारी और सदस्य इस्तीफा देते हैं और हमारा आज से बजरंग दल हिन्दूस्तान से कोई भी संबंध नहीं है। इस्तीफा देने वाले मुख्तियार सिंह पंजाब उपाध्यक्ष, अभिजीत अनमोल पंजाब उपाध्यक्ष, विशाल शर्मा जिला प्रभारी, पिंटू जिला अध्यक्ष गांव रक्षा दल, पवन कुमार पम्मा जिला महासचिव, मनोज कुमार मन्नी जिला उपाध्यक्ष, राकेश बिल्ला जिला सचिव, मनदीप कुमार मन्ना जिला सचिव, सूरज कुमार गांधी नगर सचिव, हरजीत लाल जिला सदस्य, आशीष सोढ़ी जिला सदस्य, विनोद कुमार जिला सदस्य, करण सदस्य, जर्म सदस्य, शिव कुमार सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *