कलानौर (वरिदर बेदी)
कलानौर के सरांवा रोड पर सत्योती माता के मंदिर में वोहरा बिरादरी के जठेरियों की मेल 23 को हर वर्ष की तरह बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी इस मौके पर जानकारी देते हुए गुरबख्श राय वोहरा विनोद वोहरा, लक्ष्मी वोहरा सोनू वोहराआदि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 जून को वोहरा बिरादरी के जठैरो की मेल बड़ी धूमधाम से बनाई जाएगी इस अवसर पर 22 जून को मंदिर में श्री
रामायण पाठ रखे जाएंगे 23 तारीख को श्री रामयण पाठ के भोग डाले जाएंगे हवन किया जाएगा और संगतों के लिए ठंडे जल की शबील व अटूट लंगर लगाए जाएंगे और 23 तारीख रात को महामाई का जागरण किया जाएगा