बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)
सतगुरु माता सुदिक्षा जी की कृपा से संत निरंकारी सत्संग भवन कलानौर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है श्री गुरदयाल सिंह जी मुखी ब्रांच कलानौर जी ने बताया की निरंकारी सत्संग भवन कलानौर में 15 तारीख रविवार को 9:00 बजे से लेकर के 2:00 तक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है ।
जिसमें सिविल हॉस्पिटल गुरदासपुर, सिविल अस्पताल बटाला की टीमे ब्लड ईकतर करेंगी।
जिसमें सेवा दल की बहने और भाई और सत्संग के मेंबर भी ब्लड डुनेट करेंगे जिसका उद्घाटन हमारे जोनल ईचार्ज 13 A श्री राकेश सेठी जी करेंगे और भी कोई बहन भाई ब्लड डोनेट करना चाहे तो आकर के कर सकता है