Sat. Jul 26th, 2025

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

गुरुवार सुबह भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक रसराज महाराज मेलबर्न पहुंचे। इस दौरान मेलबर्न के एयरपोर्ट पर समाजसेवक केतन राजपाल व उनके साथियों ने भव्य स्वागत किया।

वहीं रसराज महाराज मेलबर्न के प्राचीन श्री दुर्गा टेंपल में नतमस्तक हुए। मंदिर के पंडित बनवारी लाल शास्त्री एवं पंडित प्रवीण गोसाई ने विधिपूर्वक रसराज महाराज से भगवान शिव की पूजा अर्चना करवाई।

मंदिर के प्रधान कुलवंतराय जोशी एवं मैनेजमेंट के सदस्यों ने रसराज महाराज को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। रसराज महाराज से मिलने के लिए मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

इस दौरान समाजसेवक विजय धीमान , केतन राजपाल ने रसराज महाराज का पार्लियामेंट का दौरा करवाया।जानकारी देते हुए सर्व समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों विजय धीमान एवं राजपाल ने बताया कि कल दिन शुक्रवार तारीख 20 को शाम 6:00 बजे स्थानीय अल्टिमा फंक्शन सेंटर किलर पार्क 3036 में रसराज महाराज श्री हनुमंत कथा का गुणगान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *