Fri. Jul 25th, 2025

जय जय जय बजरंगबली के भजन पर झूमे श्रद्धालु , संस्था जल्द बनाएंगे मंदिर, रसराज महाराज ने अपनी कमाई से दसवंध पुण्य के कार्यों में देने की प्रेरणा दी, रसराज महाराज का आह्वान — मंदिर की उसारी के लिए बढ़ाए हाथ

मेलबर्न (आजाद शर्मा )

गत दिवस सर्व समाज सेवा संस्था एवं शिव शक्ति आर्ट्स, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान स्थानीय  Ultima Reception Centre, Keilor East में एक भव्य, आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य 330 Grants Rd, Woodstock VIC 3751 पर प्रस्तावित योग, ध्यान, सांस्कृतिक एवं सेवा केंद्र के लिए भूमि दान (Bhumi Daan) को समर्पित था।

 

कार्यक्रम का आयोजन सर्व समाज सेवा संस्था द्वारा शिव शक्ति आर्ट्स, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक केंद्र के सहयोग से किया गया। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु रसराज महाराज के प्रवचन सुनने के लिए एवं भूमिदान के लिए पहुंचे।

वहीं कार्यक्रम में सांसद , मेयर, एवं पंजाबी कलाकार सीमा कौशल सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे।

इस अवसर पर परम पूज्य रसराज जी महाराज ने अपने दिव्य प्रवचनों और भक्ति से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। रसराज महाराज ने श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमंत कथा के गुणगान से श्रद्धालुओं ने आनंद माना। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से मेलबर्न गूंज उठा।

वहीं मुख्य अतिथियों में एवेन मुलहॉलैंड  (राज्य सांसद) प्रदीप तिवारी  (मेयर) मार्टिन जॉन टेलर ( मेयर ), Whittlesea Council , शिवाली चैटली काउंसलर बेडिगों , ब्रॉनविन हाफपेनी( State Member for Thomastown)
के माननीय प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में सर्व समाज सेवा संस्था की तरफ से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं हर तरह की मदद करने का आश्वासन भी दिया।

वहीं सर्व सेवा समाज संस्था के प्रधान विजय धीमान एवं उनकी टीम की तरफ से मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य लोगों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं संस्था के प्रधान धीमान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया एवं भविष्य में संस्था की तरफ से किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य विकसित किए जाएंगे:
•    योग एवं ध्यान केंद्र
•    सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मंच
•    समुदाय रसोई (Community Kitchen) – ज़रूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन
•    जैविक खेती (Organic Farming) – हरित एवं टिकाऊ विकास की दिशा में
•    पूजा स्थल (Place of Worship) – धार्मिक एवं आध्यात्मिक साधना हेतु कार्य किए जाएंगे। रसराज महाराज ने भी श्रद्धालुओं को मंदिर की उसारी के लिए अपनी कमाई से दसवंध पुण्य के कार्यों में देने के लिए प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मनप्रीत सिंह (उपाध्यक्ष ) राधी कांत कोठारी ( सचिव ) मनोज विश्वकर्मा (वित्त अधिकारी ) ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा, केतन राजपाल, श्री दुर्गा टेंपल के उपाध्यक्ष गैरी वर्मा, सचिव ऋषि प्रभाकर ,

शंकर चावला, डॉक्टर सचिन दहिया, वैदिक ग्लोबल से राकेश रायजादा, एचपी भारद्वाज हिंदू काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मकरंद भागवत ओम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीति धीमान व अन्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *