सिडनी (आजाद शर्मा )
ऑस्ट्रेलेशियन एसोसिएशन ऑफ़ आयुर्वेद, सी जी आई सिडनी , मिटा मैडिटेशन, सिडनी कनेक्शन ने स्थानीय पैरामेटा के दिल Parramatta Square में बड़े उत्साह के साथ मनाया – योग दिवस 2025 । इस दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
डॉ नवीन शुक्ला ने संबोधन दौरान कहा कि वह सबसे पहले उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं। जो लोग इतनी ठंड एवं भारतीय सस्कृति के प्रति अपने स्नेह के कारण हमारे बीच पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि करें योग रहें निरोग, योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। इस अवसर पर कॉन्सुलर श्रीनिवास पिल्लैमरी , पूर्व लॉर्ड मेयर श्री समीर पांडे , भारत के कॉन्सुल जनरल, सिडनी, विशेष रूप से सहायक कॉन्सुल जनरल श्री निरव सातुरिया ने उपस्थित होकर इस वैश्विक योग उत्सव को समर्थन दिया।
विशेष आभार:
✨ अमित कारलेकर – Meeta Meditation से
✨ अश्लेषा मेहता – Yoga with Ashlesha से
जिन्होंने योग और ध्यान सत्रों का सुंदर संचालन किया और सबको ऊर्जा व शांति प्रदान की।
साथ ही धन्यवाद:
🌟 संजय देशवाल
🌟 विजय शर्मा – हिमाचल एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया से
🌟 पंकज टंगरी – सिडनी कनेक्शन से
और उन सभी प्यारे लोगों का, जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाया।