श्री दुर्गा टेंपल में सुबह निकलेगी शोभा यात्रा, कल से शुरू होगा श्री शिव महापुराण— पंडित बनवारी लाल शास्त्री
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
श्री दुर्गा टेंपल के शिष्टमंडल की तरफ से डॉ श्याम सुंदर पाराशर का मेलबॉर्न एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
मंदिर के पुजारी बनवारी लाल एवं अन्य सदस्यों ने डॉक्टर पाराशर को गुलदस्ता भेंट कर श्री सियाराम के जय घोष के साथ उनका स्वागत किया।
26 जुलाई से 3 अगस्त तक शाम 5:30 से शाम 8:30 बजे तक श्री दुर्गा टेंपल में श्री शिव महापुराण का डॉ पाराशर गुणगान करेंगे।
श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 26 जुलाई सुबह करीब 8.30 बजे मंदिर के भीतर शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं दुर्गा टेंपल के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी ने कहा कि मंदिर में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यंजनों के लंगर का आयोजन किया गया है।