Thu. Jan 22nd, 2026

 

बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)

बीयूसी काॅलेज के प्रिंसीपल अश्विनी कांसरा के िनर्देशाें पर बायोलॉजी विभाग के मुखी डाॅ राजन चाैधरी की तरफ से विभिन्न स्कूलाें में इंदिरा गांधी नेश्नल अाेपन यूनिवर्सिटी (इग्नाे) के बारे में जानकारी दी गई।

जानकारी देते हुए बायोलॉजी विभाग के मुखी डाॅ राजन चाैधरी ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलाें में जाकर प्रिंसीपल, टीचर्स व स्टूडेंट्स काे इग्नाे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। उन्हाेंने बताया कि बेरिंग काॅलेज में इग्नाे स्टडी सैंटर नंबर 2202 में विभिन्न काेर्स करवाए जा रहे हैं। इन काेर्साें में सर्टीफिकेट काेर्स, डिप्लाेमा काेर्स व डिग्री काेर्स शामिल हैं। उन्हाेंने अपील की कि नाैकरी वाले व रैगुलर काेर्स करने वाले लाेग एडमिशन लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं। वहीं इस काेर्स की अाखिरी तिथी 15 अगस्त 2025 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *