टारगेट पोस्ट, अमृतसर
भारत विकास परिषद अमृतसर मेन शाखा द्वारा अपने 13वें प्रोजेक्ट के अंतर्गत सप्ताह-साप्ताहिकी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान सुमित पूरी और एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब मिड टाउन एवं गौरव क्लब के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पसरीचा हॉस्पिटल, हरिपुरा में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लखबीर सिंह, एस.एस.पी. विजिलेंस एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. इंदरपाल सिंह पसरीचा उपस्थित रहे। डॉ पसरीचा ने शिविर का शुभारंभ किया तथा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने रक्त दान करने वालो को मेडल, भारत विकास परिषद के प्रशंसा पत्र से हौसला अफजाई की। परिषद के महासचिव संजीव जैन एवं गोपाल कृष्ण कालिया ने बताया कि रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा कार्य है जिसमे आमजन को बढ़चढ़ के भाग लेना चाहिये। इस अवसर पर परिषद एवं सहयोगी संस्थाओं के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से इंस्पेक्टर संजीव, राजेश प्रभाकर, प्रांत सचिव श्री रविंदर पडानिया, विनोद महाजन, अलायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री लोकेश वालिया, वी.डी.जी.-1 विजय मेहरा, वी.डी.जी.-2 विशिष्ट, प्रेसिडेंट गौरव क्लब मुनिश धीर, प्रेसिडेंट मिडटाऊन सुनील चोपड़ा, आर सी कुंवर वालिया, राजन बहल ,विशाल , संजीव गोयल , रवि महाजन सहित अन्य गणमान्य सदस्य एवम हॉस्पिटल का स्टाफ सम्मिलित हुए।सभी के लिये जलपान का प्रबंध किया गया था।
