Wed. Jan 21st, 2026

बटाला (सुमित नारंग/ आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला बटाला द्वारा देश भर में चल रहे नशा मुक्त युवा अभियान के तहत बजरंग दल पंजाब प्रांत का कार्यक्रम बटाला में आर डी खोसला डी ए वी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उच्च स्तर पर किया गया।

जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह गिल जी , मुख्य अतिथि जसवीर सिंह जी क्षेत्र संयोजक बजरंग दल, मुख्य वक्ता बलवंत सिंह जी, प्रांत सह संयोजक राघव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष दीपक पथरिया , सहमंत्री विहिप रोहित शर्मा लाली द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  परमजीत सिंह गिल ने बताया देश के सामने एक नई चुनौती मुंह पसारे खड़ी है वह है युवाओं में बढ़ती नशे की लत यानि दारू, ड्रग्स, जैसे पदार्थ बढ़े उमर युवाओं में ही नहीं यह स्कूल के बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद कर रहे है।

मुख्य वक्ता भगवंत सिंह जी द्वारा देश भर चल रही नशे संबंधी कुरीतिया,ड्रग्स, एडिक्शन संबंधी सभी कुरीतियों की जानकारी विस्तार में दी गई उसके बाद बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा पर योग किया गया उसके बाद दी आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नाटक का रूपांतरण किया गया आज का सच नशा दीमक की तरह हमारे देश को खोखला कर रहा है जिस तरह हमारे युवा शक्ति नशे की लत से खत्म होते जा रहे हैं नुक्कड़ नाटक सभी को सतर्क किया गयाबजरंग दल द्वारा करवाए गए ।

नशा मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम में शहर के समस्त धार्मिक सामाजिक संस्थानों ने भाग लिया सभी ने नशा मुक्त ओर स्वदेशी भारत की प्रतिज्ञा ली क्योंकि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है वह अपने देश की सुरक्षा में सहभागी हो प्रतिज्ञा के उपरांत राष्ट्रगान किया गया इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा लाली सह मंत्री विहिप, अनूप महाजन जिला संयोजक बजरंग दल,आलोक सेठी सह संयोजक बजरंग दल, दीपक लखनपाल, रिपुल हांडा, सोहन लाल प्रभाकर,रविंदर नैयर लाली,विशाल जोशी, सोनू घई, कुनाल महाजन, नवीन महाजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *