बटाला (नरेश भनोट)
प्रत्येक वर्ष दशहरा पर्व से पूर्व आते रविवार को श्री राम तलाई मंदिर के सरोवर में मनाया जाने वाला लंका दहन का कार्यक्रम इस बार 28 सितंबर रविवार को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर श्री राम तलाई मंदिर के पदाधिकारीयो और सेवादारो में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और वह सभी मिलकर लंका का सांकेतिक ढांचा तैयार करने में लगे हुए हैं।

प्रोजेक्ट इंचार्ज विजय आनंद उर्फ लाडी ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत के दौरान बताया कि एक सितंबर से रोजाना सुबह 6:00 बजे से लेकर 8:30 बजे और शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक एक दर्जन के करीब सेवादार जितेंद्र मेहता ,सुशील मेहता ,बलराम मेहता, नरेंद्र, ललित मेहता, आशु अग्रवाल ,राकेश मेहता, शिवा ,गौरव शर्मा इत्यादि इस ढांचे को बनाने में निष्काम भाव से अपना सहयोग कर रहे हैं 16 × 16 फूट लंबा चौड़ा और 20 फीट ऊंचा लंका का सांकेतिक ढांचा बनाने में 400 के करीब बiस, 50 किलो छड़ी, 12 पीस प्लाई बोर्ड ,12 पीस लोहे की चादर ,16 ट्रैक्टर अथवा ट्रक ट्यूब, 50 किलो अखबार की रदी एक क्विंटल पराली और 1000 गोल्डन पेपर लगाए जाते हैं ।

अखबार और गोल्डन पेपर को लगाने के लिए लेवी जबकि ढांचे के अलग-अलग भागो को जोड़ने के लिए कैनवस के सेबो का प्रयोग किया जाता है । ढांचे को बनने में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है तब लंका दहन वाले दिन ढांचे मैं बारूद और आतिशबाजी भरने के उपरांत इसे उठाकर सरोवर के पानी में उतार दिया जाता है और शाम को 5:00 बजे हनुमान जी द्वारा इसे अपनी पूछ द्वारा अग्नि भेट कर दिया जाता है।
श्री राम तलाई मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि पूरे पंजाब में केवल श्री राम तलाई मंदिर में ही आयोजित होने वाला वार्षिक लंका दहन का कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है 2020 में कोविड कlल के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा मंजूरी न मिलने के कारण इस कार्यक्रम को 1 वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था । इस बार यह कार्यक्रम 28 सितंबर रविवार शाम को श्री राम तलाई मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में शहर वासी उपस्थित होंगे। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत समोसे तथा जलेबी बेचने का प्रबंध भी किया जाएगा । ट्रस्ट की ओर से सभी शहर वासियों को इस सनातनी पर्व में बढ़ चढ़कर सम्मिलित होने की अपील की गई है।
