कार्यक्रम में पहुंचे सांसदों मेयर ने प्रधान चंद्र शर्मा को दी बधाई, हर मदद देने का दिया आश्वासन
टारगेट पोस्ट ,मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ISPAC CHAPTER की टीम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पार्लियामेंट ऑफ़ विक्टोरिया के हाल में हुआ। कार्यक्रम में ISPAC के राष्ट्रीय प्रभारी भारत से प्यारे लाल, ऑस्ट्रेलियाई सांसद जो मेकरेककन, सांसद स्टीव मेगई एवं रेनी हीथ , मेयर प्रदीप तिवारी, पार्षद शिवाली चैटली, श्री दुर्गा टेंपल के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी विशेष तौर पर पहुंचे। मंच का संचालन डॉक्टर रितेश चुघ ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने मंगलाचरण एवं भगवान परशुराम के जय घोष के साथ की। मेयर प्रदीप तिवारी व प्रभारी प्यारे लाल ने नवनियुक्त टीम को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। भगवान परशुराम के जय कारों से संसद गूंज उठा

कार्यक्रम में भारत के जम्मू कश्मीर से आए नरेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया एवं भारतीय राष्ट्रीय गीत की धुन से प्रस्तुत किया।
वहीं, बच्चों एवं युवाओं ने अलग-अलग भजनों पर नृत्य किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों एवं विशेष अतिथियों ने नवनियुक्त प्रधान चंद्र शर्मा एवं उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा की। इसके साथ ही उनके द्वारा उनकी संस्थाओं को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।

समारोह को विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा एव इस्पेक कि चेयरपर्सन डॉ हर्षा त्रिवेदी ने वर्चुअल संबोधित किया। नवनियुक्त टीम के सदस्य एचपी भारद्वाज, मनीषा शर्मा, सोनीला भारद्वाज, रवि शर्मा, टैनी शर्मा, दीपक कालिया, आजाद शर्मा शामिल हुए।

जानकारी देते हुए इस्पेक के राष्ट्रीय प्रभारी प्यारेलाल ने बताया कि जर्मनी नेपाल और जापान के बाद ऑस्ट्रेलिया चौथा देश है जहां भी पर फाउंडेशन की इस्पेक शाखा स्थापित हुई है।
