Wed. Jan 21st, 2026

 

फोगला आश्रम वृंदावन में इस्कॉन के स्वामी लोकनाथ महाराज की 50वीं वर्षगांठ पर बोले—श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बन कर रहेगा भव्य मंदिर
मामले में हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं मुकदमा

वृंदावन (पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा)

 

फोगला आश्रम में भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद के शिष्य स्वामी लोकनाथ महाराज की संन्यास की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में हजारों भक्त शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण के हिंदू पक्षकार, एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “देश में विदेशी आक्रांताओं के नाम पर बने किसी भी प्रतीक चिन्ह के लिए स्थान नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने मंच से श्रीकृष्ण जन्मस्थान (मूल गर्भगृह स्थल) से संबंधित मामले का उल्लेख करते हुए उपस्थित भक्तों से पूछा कि कितने लोग श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कर चुके हैं। इस पर हॉल में हजारों लोगों ने हाथ उठाए। इसके बाद उन्होंने दूसरा सवाल किया कि “क्या वहां से मस्जिद हटनी चाहिए?” — जिसके उत्तर में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में “हटनी चाहिए” कहा।

 

महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से मस्जिद हटाने और मूल स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग को लेकर वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमा लड़ रहे हैं। उन्होंने इतिहास का उदाहरण देते हुए महमूद गजनवी, फिरोजशाह, सिकंदर लोदी और औरंगजेब के शासनकाल में हुए जजिया कर व अन्य अत्याचारों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए देश-विदेश में आंदोलन चल रहा है और इसे लेकर समाज में लगातार जागरूकता बढ़ रही है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक मस्जिद की नींव रखे जाने को लेकर वहां के विधायक हुमायूं कबीर का संदर्भ देते हुए कहा कि “ऐसी मानसिकता वाले लोगों के विचार भारत की मूल भावना के अनुकूल नहीं हैं।”
हिंदू समाज को एकजुट रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि “राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों को जवाब देने का समय आ गया है।”

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण “अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर” होने का संकल्प न्यास द्वारा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *