Fri. Jul 25th, 2025

विधायक कलसी बोले- मैं विधायक हूं, मेरी सरकार है, लेकिन मैं दूसरों की तरह कब्जे नही करूंगा, मेरी एक किराए की दुकान कांग्रेसी पार्षद की है, कार्यक्रम में पहुंचे पार्षद को बोले- आपकी दुकान आपकी ही रहेगी, आज आपकी चाबियां पहुंच जाएगी

आप वरिष्ठ नेता विजय प्रभाकर बोले- विधायक की इस सोच से उनके मन में भगवान के वास का सबूत, बटाला को परिवार मानते है विधायक , सैल्यूट विधायक साहब

पंजाब / बटाला (अजाद शर्मा)

बटाला से आप विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी के एक ऐलान के बाद बटाला का हरेक वासी विधायक कलसी की प्रशंसा करने में जुटा हुआ है। जी हां आप जो सुन रहे है वह बिलकुल ठीक सुन रहे है। रविवार दोपहर को जर्नलिस्ट एसोसिऐशन रजि पंजाब के अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला की अध्यक्षता में करवाए गए वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे आप विधायक शैरी कलसी ने अपने संबोधन में एक तरफ सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया । वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेसी पार्षद सुखदेव सिंह बाजवा को संबोधन करते हुए कहा कि मै बटाला से विधायक हूं , मेरी सरकार है।  मेरे पिता जी बटाला के समाध रोड़ पर एक क्लीनिक चलाते थे। मैने भी उसी फिल्ड में उसी दुकान में अपना क्लीनिक चला रहा हूं। कुछ नेतागण अपनी सरकार में कब्जे करते है, लेकिन मैं वैसा नहीं हूं। विधायक कलसी बोले – पार्षद बाजवा जी आप मेरी दुकान के मालिक हो, आपकी दुकान आपकी ही रहेगी। चाहे कोर्ट केस चल रह हो, लेकिन आपको आज शाम को चाबियां मिल जाएगी। विधायक कलसी के इस संबोधन के बाद कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों गणमान्यों लोगों ने तालियां बजाकर विधायक के ब्यान की सराहना की। वहीं आप के वरिष्ठ नेता व विधायक कलसी के सबसे करीबी साथी विजय प्रभाकर ने कहा कि विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी एक इमानदार नेता है। उनके मन में भगवान का वास है। इतना बड़ा पद होने के बावजूद आम लोगों की तरह रहना हरेक के बस की बात नही। प्रभाकर ने कहा कि विधायक के इस ब्यान से भू माफियों को भी जवाब मिला है। प्रभाकर ने कहा कि विधायक कलसी की विनम्रता ही उनकी उन्नति का कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *