दशहरा पर वर्किंग डे में मनाया गया,हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था के दृश्य ने माहौल को बनाया भक्ति मई , श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मां वैष्णो देवी दरबार ( वैरीबी) में पहली बार दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रामलीला का मंचन पताका ग्रुप (बच्चों) की तरफ से किया गया। भगवान राम भगवान हनुमान की वेशभूषा में बच्चों ने मंदिर में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगवाई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी दरबार में नतमस्तक हुए। वही मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजन के लंगर का भी प्रबंध किया गया।
वहीं श्रद्धालुओं की तरफ से भगवान राम माता सीता भगवान हनुमान एवं लक्ष्मण जी का गुणगान किया गया।
दशहरा पर्व पर खास दृश्य यह देखने को मिला कि वर्किंग डे होने के बावजूद भी लोग अपने दशहरा पर्व को मनाने के लिए एकत्रित हुए। क्योंकि विदेशी धरती में हर बार कोई भी धार्मिक पर्व उसी दिन मनाने की बजाय रविवार को कमेटियों की तरफ से मनाया जाता है। वहीं देर शाम को रावण के पुतले को जलाया गया राम भगवान श्री राम के जयकारों से आकाश गूंज उठा। यहां पर सूनल शर्मा, जितेंद्र चडढ़ा ,अमन बावा, रूबल, कौशल, अनुराग ,देवेंदर ,चिरंजीव मिन्हास, शेखर ,दीपक सूद, विशाल शर्मा , हरप्रीत भारद्वाज ,हरीश अनुज अन्य मौजूद रहे।