प्रसिद्ध कवि जितेंद्र जोशी ने इंटरनेट की दुनिया में बनावटी बन रहे रिश्तो से लोगों को करवाया अवगत खूब बजी तालियां
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का तह दिल से धन्यवाद अध्यक्ष प्रीति धीमान
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
ओम फाउंडेशन इनकॉरपोरेटेड मल्हार इंस्टिट्यूट ऑफ़ म्यूज़िक एवं इंडियन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की तरफ से दीपावली पर्व स्थानीय फ्रेसर राइस कम्युनिटी सेंटर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिस्टर डेविड ( मेल्टन इंटरफेस नेटवर्क) रितु (आस्था फाउंडेशन ) पहुंचे। करीब 400 लोगों ने इस कार्यक्रम में अपने परिजनों सहित अपनी अपनी हाजिरी लगवाई। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न विभिन्न तरह के नृत्य एवं गीत सुनाएं।
वही प्रसिद्ध कवि जितेंद्र जोशी ने आज की दुनिया में इंटरनेट पर अपनी कविता सुनते हुए लोगों को इंटरनेट (सोशल मीडिया) से बना रहे बनावटी रिश्तो के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जितेंद्र जोशी की कविता पर खूब तालियां बजाकर आनंद लिया। ओम फाउंडेशन की सदस्यों एवं अन्य गणमाणयों ने भगवान राम के भजन पर नृत्य कर सबको आनंदित किया ।
ओम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीति धीमान ने कहा कि वह सबसे पहले अपने सहयोगी संगठनों का धन्यवाद करते हैं जिनके सहयोग से आज का त्योहार सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। अध्यक्ष धीमान ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कलाकृतियां को बखूबी से दर्शाया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने कार्यक्रम में लगे फूड एवं दिवाली बाजार का भी खूब आनंद लिया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिंदू धर्म संबंधी सवाल पूछे गए जवाब देने वाले एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लोगों को सन्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वह सुनील त्यागी( इंडियन स्टार रेस्टोरेंट) एवं निशांशु पाहवा (क्रेडिट मैक्स इंश्योरेंस गुरु) का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। यहां पर उजाला , माधवी दीप्ति, सुभाष चौहान, चित्रा, आशना शर्मा ,भव्या शर्मा, नीमर कौर व अन्य मौजूद रहे।