हम सभी को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए— सिटी वाल्मिक सभा अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा
पंजाब/ बटाला ( चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग/ राजशर्मा)
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता का प्री निर्वाण दिवस बटाला में मनाया गया। कार्यक्रम में शहर की गणमान्यों लोगों ने शिरकत की। वही बटाला के कपूरी गेट बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल मालाए अर्पित कि गई। श्री वाल्मिक सभा के अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आज का दिन हर एक भारतवासी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है।
क्योंकि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के कारण ही समाज के दबे कुचले लोगों को बनता मान सम्मान दिलाया गया है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। यहां पर जिला अध्यक्ष तरुण चीमा, पार्षद राकेश भट्टी, प्रसिद्ध समाज सेवक जगजोत संधू, समाज सेवक शम्मी कपूर, कन्नव भाटिया व अन्य मौजूद रहे।