टारगेट पोस्ट, बटाला।
एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल ने पुलिस जिला बटाला में लंबे समय से सेवाएं दे रहे एएसआई अनिल कुमार को डीजीपी पंजाब डिस्क मेडल लगाकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि उन्हें डीजीपी पंजाब डिस्क मेडल प्राप्त हुआ है। एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य ही एसएसपी बटाला एवं उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में बटाला को क्राइम मुक्त करना है। बता दे कि एएसआई अनिल कुमार लंबे समय से बटाला में सीआईए स्टाफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं समाज विरोधी अंसरों को नकेल डालने में सफल हो रहे हैं।