Thu. Jan 22nd, 2026

अमृतसर ( बीर माहल)

पिछले 11 सालों से अत्याधुनिक ऑपरेशन के माध्यम से हजारों मरीज़ों की सफ़ल सर्जरी देने वाले प्रसिद्ध ऑलटेक लेज़रऔर सुपर स्पेशलिटी एनएबीएच, हॉस्पिटल, रंजीत एवेन्यू द्वारा लेप्रोस्कोपी और दूरबीन ऑपरेशनों में एक नई तकनीक पेश की गई है।

अस्पताल के मुख्य सर्जन एवं सोसायटी ऑफ सर्जन्स के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. प्रवीण देवगन ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल द्वारा अमृतसर में पहली बार नवीनतम एवं आधुनिक 1470 डायोड लेज़र मशीन के साथ अब गुदा रोगों के सफ़ल एवं सुरक्षित लेज़र ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया, “लेज़र प्रॉक्टोलॉजी अब देश के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में की जा रही है, जिसकी शुरुआत गुरु नगरी अमृतसर स्थित ऑलटेक लेज़र हॉस्पिटल ने की है। इस अत्याधुनिक लेज़र मशीन से पाइल्स के मामलों का इलाज बेहतरीन तकनीक से किया जा रहा है, जिसमें पूरी प्रक्रिया बिना चीरा व दर्द रहित होती है और इसमें कोई टांके नहीं लगाए जाते, ना ही इस सर्जरी के दौरान ख़ून निकलता है और मरीज़ 24 घंटे के अंदर ठीक हो जाता है।

इसके अलावा, बवासीर, एनल फ़िशर, फिस्टुला, आदि का इलाज भी इस लेज़र विधि से उच्च सफ़लता दर के साथ किया जाता है। विशेषज्ञ सर्जन डॉ. प्रवीण देवगन ने स्पष्ट किया कि आज कल पुराने, चीर-फाड़ वाले तरीके से ईलाज का समय नहीं है और पूरी दुनिया में सबसे अच्छी तकनीक लेज़र विधि है जिसे विशेषज्ञ सर्जन अपने रोगियों के लिए सर्वोत्तम उपचार सर्जरी मानते हैं।”

अस्पताल द्वारा स्थापित इस अत्याधुनिक लेज़र मशीन को केवल एक विशेषज्ञ ट्रेंड सर्जन ही संचालित कर सकता है और इसमें कोई जोखिम नहीं रहता, क्योंकि मशीन में सुरक्षा फ़ंक्शन मौजूद है जो आधुनिक तरीके से स्वचालित है, जिसे सर्जन अपने हाथों से नियंत्रित कर सकता है। इस सर्जरी की लागत भी पारंपरिक तरीकों से कम है। अस्पताल में पित्ताशय की पथरी और रसौली, सिस्ट, अपेंडिसाइटिस, हर्निया के ऑपरेशन के अलावा गर्भाशय नली फ़टने के ऑपरेशन भी लेप्रोस्कोपिक तकनीक से किए जाते हैं और यह ऑपरेशन कुछ बीमा कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *