टारगेट पोस्ट, बटाला (चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
बटाला में लंबे समय से पत्रकारिता कर समाज की सेवा कर रहे मनदीप सिंह रिंकू चौधरी को आम आदमी पार्टी ने जिला गुरदासपुर का मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया है। मनदीप सिंह रिंकू चौधरी के जिला मीडिया इंचार्ज नियुक्त होने से उनके समर्थकों एवं पत्रकार साथियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं नवनियुक्त आम आदमी पार्टी जिला गुरदासपुर के मीडिया इंचार्ज मनदीप सिंह रिंकू चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री पंजाब मुख्यमंत्री मान, नेशनल सचिव संदीप पाठक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बुध सिंह एवं बटाला विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन पर विश्वास कर उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से मिलने वाली हर जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाऊंगा।