टारगेट पोस्ट (चरणदीप बेदी /सुमित नारंग)
पंजाब के आठवें बड़े शहरों में हिंदू बहुल शहर बटाला के में बाजार चकरी बाजार में उसे समय माहौल तनावपूर्वक बन गया जब दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगे देखने को मिले। वहीं शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश नैयर ने अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचकर इस घटना का विरोध किया। वहीं सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं,हिंदू संगठनों की अपील पर बाजार काफी हद तक बंद कर दिया गया।