टारगेट पोस्ट (चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
बटाला की चकरी बाजार में खालिस्तान के पोस्टर लगाकर दहशतगर्दी का माहौल बनाने वाले दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने सांझा की। डीएसपी ललित शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी बटाला के इंद्रजीत बोली के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक है। दोनों आरोपियों पर पहले कोई मामला दर्ज है उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बटाला में किसी को भी कानून नहीं तोड़ने दिया जाएगा। डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना को रोका जा सके।