केशव बब्बर ने गोल्ड मेडल जीत कर बटाला शहर का नाम रोशन किया
बटाला ( तुली/ राज शर्मा)
भारत के कर्नाटका राज्य में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान,जापान, अमेरिका,कोरिया, नेपाल ,दुबई, मलेशिया , के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बटाला के वुड बुलासम स्कूल के 7 वर्षीय सेकंड कक्षा के केशव बब्बर पुत्तर राज बब्बर ने अपनी प्रतियोगिता में से गोल्ड मेडल जीत कर अपने देश, शहर, स्कूल और अपने अभिभावको का नाम रोशन किया। 7 वर्षीय केशव बब्बर जो द्वितीय कक्षा का विद्यार्थी है। उसके पिता राजन बब्बर तथा दादू बीटा बब्बर ने जानकारी देते हुए बताया के बहुत ही हरानी की बात है कि सिर्फ 6 महीने के अंतर्गत कराटे की शिक्षा प्राप्त करने वाले केशव बब्बर ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंदर हिस्सा लेते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । जिससे बहुत खुशी और अपने शहर का नाम रोशन करने पर गर्व महसूस हो रहा केशव बब्बर कराटे की शिक्षा दे रहे उनके कोच सुनील कुमार वह श्रीमती मीनू ने बताया इस प्रतियोगिता आयोजित होने से 2 महीने पहले अमृतसर के खालसा स्कूल में हुई कराटे प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत कर लाया था इसके अतिरिक्त स्कूल में जितनी भी प्रतियोगिता हो रही थी हर प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा था जिसको देखते हुए केशव बब्बर को छोटी आयु होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए निर्णय लिया गया और इस निर्णय का उसने पूरा सम्मान करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल की झोली में डाल दिया आज पूरा शहर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर केशव बब्बर के ऊपर गरम गर्व महसूस कर रहा है।