पहलकदमी– हरियाणा में रक्षाबंधन पर लाखों नन्हे भाई- बहन लिखेंगे स्नेहभरे पत्र
टारगेट पोस्ट, हरियाणा।
बच्चों को हमारे समाज में भगवान का रूप माना जाता है। भारतीय संस्कृति और रिश्तों की मजबूती के लिए अब हरियाणा सरकार एक नई पहल कदमी की शुरुआत बच्चों के जरिए करने जा रही है। हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकारी स्कूलों के तीसरी से पांचवी कक्षा तक के करीब 6 लाख छात्र रक्षाबंधन पर्व पर स्नेह भरा पत्र लिखेंगे। लड़कियां अपने भाइयों के लिए संदेश लिखेंगे। वहीं लड़के भी अपनी बहनों के लिए स्नेह भरा पत्र लिखेंगे। इसमें बच्चों के माता-पिता भी उन्हें सहयोग करेंगे। छात्र अपने टीचर से सुझाव ले सकते हैं। इस प्रक्रिया से यहां बच्चों को इस पावन पर्व के बारे में पता चलेगा , उसके साथ ही बच्चों को पत्र लिखने संबंधी पोस्टकार्ड संबंधी एवं डाकिया संबंधी जानकारी हासिल होगी। 4 दिन में बच्चों को इस प्रक्रिया को पूरा करना है। हरियाणा सरकार की इस पहल कदमी से देश भर में भाई बहन के स्नेह की महक बड़ी तेजी से वितरित होगी।