शिव भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने शिव विवाह एवं शिव कथा का आयोजन, हरियाणा से पहुंचे जगमों के शिव कथा के गुणगान से श्रद्धालु हुए निहाल
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
शिवरात्रि के पावन पर्व पर मेलबर्न के श्री दुर्गा टेंपल में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा ।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने घर से भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने के लिए कई तरह के सामग्री के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
वहीं मंदिर कमेटी की तरफ से शिव रात्रि के उपलक्ष में मंदिर में भगवान शिव विवाह एवं शिव कथा का आयोजन किया गया। हरियाणा से भगवान शिव के विवाह एवं कथा के लिए भगवान शिव के सबसे प्रिय माने जाते (जगम) पहुंचे।
सुबह से ही जगमों की तरफ से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भगवान शिव का गुणगान कर निहाल किया गया। हर हर महादेव के जयकारों से आकाश गूंज उठा।
वही मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी भी तरह की समस्याएं ना आए उसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
वहीं श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।