मेलबर्न (आजाद शर्मा)
शिव रात्रि के उपलक्ष्य में श्री दुर्गा टेंपल कमेटी (रॉकबैंक) की तरफ से मंदिर में शिव विवाह एवं शिव कथा का आयोजन किया था।
तीसरे दिन यानी रविवार को भी मंदिर में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हरियाणा से आई हुई भजन मंडली द्वारा भगवान शिव के किए गए गुणगान का आनंद लिया।
जगमों ने भगवान शिव के भजनों एवं गुणगान से श्रद्धालुओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक किया।
वहीं भगवान शिव की आरती एवं मां दुर्गा की आरती एवं भोग लगाने के बाद मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया। यहां पर मंदिर के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी, राजन शर्मा सचिन शर्मा, रवि गुंबर , अर्जुन कालिया , कैप्टन सुभाष चौहान व अन्य मौजूद रहे।